कोरोना की मार झेल रहे शहरी दुकानदारों से लाइसेंस फीस वसूलना निंदनीय: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पूरे शहर में दुकानदारों को इस मौके पर लाइसेंस फीस के बकायों के लिए नोटिस भेजना जले पर नमक छिड़कने के बराबर है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे दुकानदारों ने उनसे मिलकर पिछले भारी-भरकम बकायों की सूची के नोटिस भी दिखाए हैं जिनके कारण दुकानदारों में हाहाकार मची हुई है। सूद ने कहा कि पहले ही पंजाब सरकार द्वारा कोरोना संकट में आर्थिक स्थिति की मार झेल रहे लोगों को कोई राहत नहीं दी गई। जबकि अन्य प्रदेशों में प्रॉपर्टी टैक्स तथा सरकारी किराएं आदि में राहत के साथ-साथ नकद राशि भी दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहरी दुकानदारों को दूध देने वाली गाय समझती है कि जब भी चाहे  टैक्स के रूप में उनका दोहन कर लो।

Advertisements

लाइसेंस फीस के बकाए की वसूली के लिए भी नोटिस अपनी मर्जी से ही एसेसमेंट करके भेजे जाते हैं। जिन दुकानों  पर कई साल से काम नहीं हुआ उन्हें भी बड़े-बड़े बिल थमा दिए गए। उन्हों  ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री का ओहदा संभालते ही गांवों में रहने वाले लोगों को पीने के पानी के बिलों के सभी बकाएं तथा भविष्य में चार्जस  खत्म कर दिए हैं तथा गरीबों के बिजली के बिल खत्म करके कहा है कि आगे भी ना कोई भी बिल  लगेगा तथा ना ही बकाए वसूले जायेगे व ना उनके कनेक्शन काटे जायेगे । सूद ने कहा कि क्या कोई ऐसा आदेश शहरी दुकानदारों के लिए नहीं जारी हो सकता ? सूद ने दुकानदारों से कहा कि  पंजाब में भाजपा की सरकार आने पर लाइसेंस फ़ीस व सभी बकाये माफ़ किये जायेगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here