उद्यान एवं वानिकी कालेज में लेक्चरर के सीधे इंटरव्यू 28 सितंबर को

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। उद्यान एवं वानिकी कालेज नेरी में पशु उत्पादन एवं प्रबंधन और वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट विषय के लेक्चरर का एक-एक पद पीरियड के आधार पर सीधे इंटरव्यू से भरा जाएगा। कालेज के डीन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये इंटरव्यू 28 सितंबर को सुबह 11 बजे आरंभ होंगे तथा चयनित उम्मीदवारों को प्रति लेक्चर एक हजार रुपये और प्रतिदिन अधिकतम तीन हजार रुपये मानदेय मिलेगा।

Advertisements

  पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विषय के लिए अभ्यर्थी पशु चिकित्सा विज्ञान में एमवीएससी या एमएससी डिग्रीधारक होना चाहिए। वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट विषय के लिए अभ्यर्थी के पास वन्य प्राणी विज्ञान में या जूलॉजी में एमएससी डिग्री होनी चाहिए। दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी का नेट या सेट पास होना भी अनिवार्य है। पीएचडी धारक अभ्यर्थियों को इसमें छूट मिल सकती है। अधिक जानकारी के लिए उद्यान एवं वानिकी कालेज नेरी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here