लोपोके में बिजली सप्लाई को लेकर चली गोलियां, दो पर मामला दर्ज

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना लोपोके पुलिस ने लोपोके पंचायत के सदस्य जगजीत सिंह पर गोली चलाने वाले दो लोगों पर हत्या की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान लोपोके निवासी सुखबीर सिंह उर्फ सुखा और रणधीर सिंह पुत्र सुखबीर सिंह के रूप में हुई है।

Advertisements

पुलिस को दी शिकायत में जगजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम उनके घर की बिजली सप्लाई अचानक बंद हो गई। जब वह मीटर बॉक्स के पास गए और पता चला कि किसी ने उनके घर की बिजली काट दी है। उन्होंने कहा कि जब वे बिजली जोड़ रहे थे, तो आरोपी चिल्लाते हुए वहां आए तो सुखबीर सिंह ने अपनी 315 बोर राइफल से उन पर दो गोलियां चलाईं, लेकिन वह गोलीबारी में बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनते ही गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से खाली खोखा बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307, 336 और 34 और आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27, 54 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here