29 सितंबर को 41 जगहों पर लगाई जाएगी कोरोना रोधी वैक्सीन

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रजनीश शर्मा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि बुधवार को कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाने के लिए जिले भर में 41 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।  उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, चौड़ू, धनेटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बसारल, मझियार, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, नानावां, स्वास्थ्य केंद्र सोहारी, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, भरेड़ी, कड़ोहता, बगवाड़ा, मैड़, महल, स्वास्थ्य उपकेंद्र पंजोत, बुमाणा, खरवाड़, भलवाणी, डेरा परोल, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र बलोह, पीएचसी अणु, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कलंझड़ी, पीएचसी उटपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र चमनेड, सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र बटराण, पालवीं, पीएचसी नालटी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चबूतरा, गुब्बर और स्वास्थ्य उपकेंद्र करोट में कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जाएगी।

Advertisements

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित अवधि के बाद कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here