पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। राजौरी के नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 9 की पार्षद संजय शर्मा ने पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए पौधारोपण किया उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तो हम सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ पौधारोपण करना चाहिए । उन्होंने कहा कि कईं लोग जंगलों की कटाई कर रहे है। संबंधित विभाग भी कार्रवाई नहीं करता । लेकिन हम लोगों को दिलजान से पर्यावरण को संभालना चाहिए। पेड़ पौधे लगाने चाहिए। अगर आज हम लोग पयार्वरण के प्रति लापरवाह रहे तो आने वाली नस्ल पीढ़ी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि राजौरी जिला में आज भी पॉलिथीन धड़ल्ले से बिक्री हो रहा है नदी नाले के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

Advertisements

नदी नाले पर खनन माफिया का राज है जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है हम लोगों को पेड़ काटने के बजाय पेड़ों को बचाने पर गंभीरता दिखानी चाहिए इसके लिए संबंधित विभाग व वन विभाग को भी गंभीरता दिखानी चाहिए ताकि हम सब लोग मिलकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके आने वाले समय में अन्य जगहों पर भी पौधारोपण किया जाएगा। लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए पार्षद संजय शर्मा ने कहा कि घर के आसपास फैली गंदगी को साफ करना चाहिए यह हम सब की जिम्मेदारी है। गंदगी को खुले में ना फेंके। हर शहरी व गांव वासी अपना फर्ज अदा करें इसी में ही सबकी भलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here