चल रहे विकास कार्य 15 नवंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे: परगट सिंह

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के शिक्षा और खेल मंत्री स. परगट सिंह ने शनिवार को ऐलान किया कि जालंधर कैंट हलके में विकास कार्य बड़े स्तर पर चल रहे है और सभी कार्य 15 नवंबर 2021 तक काम पूरे कर लिए जाएंगे। शहर जैसा बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवा कर गाँवों के विकास को यकीनी बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए स. परगट सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से सभी कामों की समीक्षा की जा रही है जिससे निर्धारित समय में इन कामों को पूरा किया जा सके। सरहाली, दादूवाल और समराए गाँवों के सरपंचों और पंचायत सदस्यों के साथ गाँव सरहाली में बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि सिवरेज, पानी की स्पलाई, सड़कें, स्ट्रीट लाईटों के कामों सहित विकास प्रोजेक्टों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्राजैकट हलके, विशेषकर गाँवों के विकास को और बढ़ावा देंगे।

Advertisements


कैबिनेट मंत्री ने पंचायतों को बताया कि नये खेल मैदानों और स्कूलों की इमारतों की स्थापना करके गाँवों में शैक्षिक और खेल के बुनियादी ढांचे को और बढ़िया बनाने पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल मंत्री होने के नाते, इन दो प्रमुख क्षेत्रों को और बढ़िया बनाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी, जो कि एक शिक्षित और सेहतमंद समाज की सृजन करना करके लोगों के जीवन को बदलने में सहायक सिद्ध होगा। स.परगट सिंह ने विदेशों में रहते पंजाबियों को सरकार की लोग भलाई योजनाओं को निचले स्तर तक पहुँचाने में भागीदार बन कर ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ हाथ मिलाने का न्योता भी दिया। इस अवसर पर परगट सिंह ने पंचायतों से अलग -अलग विकास कामों सम्बन्धित फीडबैक प्राप्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरवपक्खी विकास में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here