शहरों में लाल लकीर वाली प्रॉपर्टी का मिलेगा मालिकाना हक

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगी। राज्य में अब शहरों में लाल लकीर के अंदर जो जहां बैठा है, उस व्यक्ति के नाम जमीन होगी। राज्य सरकार ने इस योजना का नाम ‘मेरा घर मेरे नाम’ दिया है। लाल लकीर के अंदर रजिस्ट्री नहीं होती है, इसलिए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी यह योजना लेकर आए हैं। अब इस जमीन की रजिस्ट्री होगी। 15 दिन आपत्ति दर्ज कराने का समय होगा। पंजाब सरकार आने वाले समय में एनआरआई की प्रॉपर्टी के लिए बिल लेकर आ रही है। एनआरआई की प्रॉपर्टी के रिकार्ड में चढ़ जाएगा कि यह प्रापर्टी एनआरआई की है। वहीं सरकार ने जो 2 किलो वाट तक के बकाया बिल माफ किए हैं, उसमें जाति का कोई लेना-देना नहीं है। वह सभी का है। अगर उनका लोड 2 किलो वाट है। इसके लिए फार्म बनाया गया है। वह फार्म दो किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।  

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here