बच्चों के वैक्सीनेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बोली-अभी डीसीजीआई से मंजूरी नहीं

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। मंगलवार सुबह खबर थी कि 2 साल के बच्चों से 18 साल तक के युवाओं के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने डीसीजीआई (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) को भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के उपयोग के लिए एक सिफारिश की है। इसके तहत कोवैक्सीन के उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है। शाम को बच्चों की कोरोना वैक्सीन की मंजूरी पर बयान देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा कि अभी काम चल रहा है। मुझे लगता है कुछ कन्फ्यूजन सामने आ रही है। अभी डीसीजीआई की भी मंजूरी नहीं मिली है। विशेषज्ञ निर्णय लेंगे, उसके बाद वैक्सीन आएगी। प्रक्रिया चल रही है और हम उसमें हस्तक्षेप नहीं करते हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here