सीता हरण का दृश्य देखकर भावुक हुए भक्तजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से महंत रमिंदर दास जी के आशीर्वाद एवं प्रधान शिव सूद की अगुवाई में करवाए जा रहे दशहरा महोत्सव के दौरान श्री राम लीला के मंचन में सीता हरण तक का मंचन किया गया। जब भरत को अपनी माता कैकेयी द्वारा श्री राम को वनवास देने का पता चला तो वे आगबबूला हो गए। तब श्रीराम को मनाने चित्रकूट को निकल पड़े। रास्ते में जब निषाद को पता चला कि भरत सेना सहित चित्रकूट की तरफ जा रहे हैं तो निषाद राज ने भरत को रोका। जब निषाद को पता चला कि भरत भी प्रभु श्रीराम के भक्त हैं तो उन्होंने भरत से माफी मांगी। जब भरत श्रीराम के पास पहुंचे तो श्रीराम ने भरत को अपनी चरण पादुका देकर वापिस अयोध्या भेज दिया। इधर वन में एक दिन सीता राम तथा लक्ष्मण भ्रमण कर रहे थे तो रावण की बहन शुर्पनखा उन्हें देेखकर उन्हें हानि पहुंचानी चाहिए। जब लक्ष्मण ने उसके नाक-कान काट दिए।

Advertisements

रामलीला में भरत का राम जीको मनाने जाने व सीता हरण तक का मंचन

इसके बाद नकटी शुर्पनखा खर दूषण के पास गई। खर दूषण ने अपनी सेना सहित श्रीराम जी पर आक्रमण कर दिया। श्रीराम लक्ष्मण ने खरदूषण को मार गिराया। इसके बाद शुर्पनखा रावण के पास गई। रावण को जब खर दूषण की मौत का समाचार मिला तो वह चिंतित हुए। उसने मारीच नामक मायावी राक्षस को बुलावा भेजा। उन्होंने सीता हरण की योजना बनाई। मारीच ने सोचा कि रावण के हाथों मारा जाऊंगा तो नरक में जाऊंगा। मारीच स्वर्णमय हिरन का रूप धारण कर सीता जी के आगे घूमने लगा। सीता जी ने श्रीराम को स्वर्णमय हिरन लाने को कहा। श्रीराम जी ने जब स्वर्णमय म-ग को मारा तो उसमें जोर से हे लक्ष्मण कहा। जब सीता ने सुना तो सोचा कि प्रभु श्री राम संकट में है। सीता ने लक्ष्मण को आदेश दिया कि वह वन जाकर सहायता करें।

लक्ष्मण ने जाते समय सीता माता जी सुरक्षा के लिए लक्ष्मण रेखा खींची तथा कहा कि हे माते इस रेखा को भूलकर भी पार मत करना। लक्ष्मण के जाते ही रावण साधू वेश में आया तथा भीक्षा मांगने के बहाने सीता को रेखा के बाहर बुलाया जैसे ही सीता ने रेखा पार की साधु वेशधारी रावण अपने विमान में जबरन बिठाकर सीता का हरण कर आकाश से लंकापुरी ले गया। इस अवसर पर प्रधान शिव सूद, चेेयरमैन गोपी चंद कपूर, संरक्षक आर.पी धीर, महासचिव प्रदीप हांडा, डा. बिंदुसार शुक्ला, कैशियर संजीव ऐरी, राकेश सूरी, मीडिया प्रभारी कमल वर्मा, सहमीडिया प्रभारी रजिंदर मोदगिल, तरसेम मोदगिल, अश्विनी गैंद, शम्मी वालिया, शिव जैन, हरीश आनंद, सुभाष गुप्ता, मनोहर लाल जैरथ, अरुण गुप्ता, विपन वालिया, पवन शर्मा, अजय जैन, नरोत्तम शर्मा, अशोक सोढी, कुनाल चथरथ, शुभाकर भारद्वाज, सुनील पडियाल, मनि गोगिया, राकेश डोगरा, दविंदर नाथ बिंदा, वरुण कैंथ, दीपक शारदा, नंबरदार रघुवीर बंटी, कपिल हांडा, विनोद कपूर, मास्टर मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, रमन डोगरा, अश्विनी शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here