जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने जेईई-एडवांस्ड अब तक के सर्वाधिक अंक लेकर इतिहास रचा, बने नंबर-1

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। परिणामों में विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगरी रैंक भी जारी की गई। जयपुर के रहने वाले मृदुल अग्रवाल ने ऑल इंडिया में टॉप रैंक हासिल की है। उन्होंने 360 में से 348 अंक (96.66 प्रतिशत) हासिल किए हैं, जो जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में सर्वाधिक अंक हैं। मृदुल अग्रवाल ने कहना है कि जेईई-एडवांस्ड में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी जो अपेक्षा के अनुरूप रहा। मैं रोजाना का टारगेट लेकर पढ़ाई करता हूं। टॉपिक खत्म करके ही सोता हूं। सुबह की भी तैयारी रहती है कि अगले दिन क्या पढ़ाई करनी है। मृदुल का कहना है कि उसने लॉकडाऊन में भी खूब मन लगाकर पढ़ाई की, जिसका फल मिला। मृदुल आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करता चाहते हैं। उसके बाद आगे खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। मृदुल के पापा प्रदीप अग्रवाल एक प्राइवेट फर्म में अकाउंट्स मैनेजर हैं। वहीं मां पूजा अग्रवाल गृहिणी हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here