रणजीत सागर डैम में हेलिकॉप्टर क्रैश का मामला : 76 दिन बाद मिला कैप्टन जयंत जोशी का शव

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू कश्मीर के रणजीत सागर डैम में 3 अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार दूसरे पायलट कैप्टन जयंत जोशी का शव 76 दिन बाद सेना ने बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शव को रविवार दोपहर करीब 2 बजे बाहर निकाला गया। ज्यादा समय बीत जाने के कारण शव की हालत बहुत खराब है। डैम से पायलट का शव बाहर निकालने के बाद पार्थिव शरीर को पठानकोट सेना अस्पताल में रखा गया है। पायलट के शव को जल्द ही परिवार को सौंपा जाएगा। बता दें कि 3 अगस्त की सुबह सेना का हेलिकाप्टर रणजीत सागर बांध में क्रैश हो गया था। इसके बाद इसके दोनों पायलट लापता हो गए थे। 15 अगस्त को लेंफ्टिनेंट कर्नल एएस बाठ का शव रिकवर कर लिया गया था, लेकिन दूसरे कैप्टन जयंत जोशी के बारे में पता नहीं लग पा रहा था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here