चुनाव-2022 की तैयारियां को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए प्रशिक्षण में चुनाव अधिकारी ने लिया हिस्सा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत चुनाव आयोग के निर्देशोँ अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव-2022 की तैयारियां को मुख्य रखते हुए मतदान वाले राज्यों गोआ, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के समूह जि़ला चुनाव अधिकारारियों को चुनाव आयोग की तरफ से 2 रोजा वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया, जिस में डिप्टी कमिश्नर -कम -जि़ला चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम थोरी ने हिसा लेते हुए मतदान से सम्बन्धित अलग -अलग विषयों पर प्रशिक्षण हासिल किया। जि़ला चुनाव अधिकारी की तरफ से चुनाव आयोग द्वारा करवाए गए दो रोजा प्रशिक्षण के दौरान जि़ला इलैक्शन मैनेजमेंट प्लान (डीईएमपी) और बूथ लैवल इलैक्शन मैनेजमेंट (बीईऐमपी) वलनराबिलटी मैपिंग, आदर्श चुनाव संहिता, इलैक्शन ऐक्सपैंडीचर मोनिटरिंग आदि विषयों से सम्बन्धित विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण हासिल किया गया।

Advertisements

इस तरह दूसरे दिन एम.सी.एम.सी. और पैड न्यूज, अमन और कानून, आई.टी. एप्लीकेशन्ज (वोटर हेल्प लाईन एप, पी.डब्ल्यू.डी.एप, सी-विजिल एप, गरुड़ा एप, एनकोर एप, वोटर टर्न आउट और बूथ एप) आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण हासिल किया। दोनों दिन इन विषयों से सम्बन्धित सवालों के जवाब रिसोरसपरसन द्वारा दिए गए। इस वर्चुअल मीटिंग में चुनाव तहसीलदार, जालंधर सुखदेव सिंह, चुनाव कानून्नगो राकेश कुमार, विष्णु नाथ, डी.डी.एफ़ और स्टिफिन कन्नसलटैंट भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here