सिविल हॉस्पिटल में मिले आम लोगों को बढ़िया सहूलते और नि:शुल्क दवाएं: अवी राजपूत 

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। अवी राजपूत सेवादार हल्का कपूरथला शिरोमणी अकाली दल सिविल हॉस्पिटल में आम लोगों को आ रही तरह तरह की मुश्किलों को दूर करवाने के लिए एसएमओ को माँग पत्र के ज़रिये माँग  कि सबसे पहले सरकारी सिविल हॉस्पिटल कपूरथला में ख़ाली पड़ी जगहों में जल्द से जल्द स्टाफ़ की भर्ती की जाए ताकि हल्के में लोगों को सभी साहूलते सिविल हॉस्पिटल में आसान तरीक़े से और पूरी मिले। दूसरा यह कि स्कैनिंग करने की क्षमता बढ़ायी जाए ताकि ज़िले का हस्पताल होने के नाते ज़्यादा से ज़्यादा लोग अस्पताल में  कम् पैसो से होने वाली स्कैनिंग का लाभ मिल सके। इस तरह एक्सरे की मशीनों में एक्सरे ज़्यादा से ज़्यादा हो सके वो तब हो पायेगा जब स्टाफ वहा पूरा हो ताकि ग़रीब लोग बाहर प्राइवेट सेंटरों से एक्सरे ना करवाएँ क्योंकि ग़रीब व्यक्ति को सरकारी साहूलते ज़रूर मिलनी चाहिए। तीसरा ये है की जितने भी ग़रीब परिवार हल्के के ख़ास तोर पर सिविल हस्पताल में आते हैं।

Advertisements

चाहे वह मरीज़ किसी भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास अपनी प्रॉब्लम दिखाने आते हैं उनको ज़्यादा से ज़्यादा दवाइया हस्पताल से ही मिले ताकि ग़रीब को बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोर से ये दवाइयां न लेनी पड़े। और एक बात यह है की जो रेडक्रॉस की सिविल अस्पताल के बाहर दुकान है वाहा हस्पताल के उच्च अधिकारियों को विज़िट कर के दवाएँ वहाँ पूरी रखवाई जानी चाहिए। जिससे के सिविल हस्पताल के डॉक्टर भी रेडक्रॉस की मेडिकल शॉप से पर्ची लिख के मरीज़ों को दवाई दिला सके अगर वहाँ दवाई होंगी तो  कुछ डॉक्टर भी पर्ची प्राइवेट मेडिकल शॉप में कम भेजेंगे। कृप्या उपरोक्त माँगो पर विचार करते हुए जनता के हित के लिए इन माँगो को पूरा करने की कोशिश की जाए । इस मौके मंजीत काला, कुलदीपक धीर, सुमित कपूर , गौरव पंडित, राजा, राकेश कुमार, रोहित गाँधी, सतीश, अमित अरोड़ा, राजेश हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here