केंद्रीय जेल, गांवों व स्कूलों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क कानूनी सेवाओं के बारे में किया गया जागरुक: अपराजिता जोशी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने केंद्रीय जेल होशियारपुर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने महिला कैदियों के बैरक में उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद उन्होंने रसोई में खाने पीने वाली वस्तुओं का मुआयना किया व केंद्रीय जेल के अस्पताल के मरीजों का हाल-चाल जाना। सी.जे.एम की ओर से लीगल एड क्लीनिक का रजिस्टर भी चैक किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरोज भट्टी के निर्देशों पर नालसा, नई दिल्ली की ओर से चलाए जा रहे पैन इंडिया जागरुकता व आउटरीच प्रोग्राम(2 अक्टूबर-14 नवंबर) आजादी का अमृत महोत्सव संबंधी दोषियों को प्री अरेस्ट, अरेस्ट व रिमांड ऑवर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अथारिटी के पैनल एडवोकेट देश गौतम व धनवंत राए की ओर से हवालातियों को प्लीअ बारगेनिंग से परिचित करवाया गया और बताया गया कि कैसे वे कोर्ट में अपने पक्ष के लिए केस में बारगेनिंग कर सकते हैं। इस सैमीनार के मौके पर 907 कैदियों व हवालातियों को जागरुक किया गया, जिनमें 870 पुरुष व 37 महिलाएं कैदी व हवालाती शामिल थे।

Advertisements


  सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि जिले में नि:शुल्क कानूनी सहायता की स्कीमों के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान के अंतर्गत जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, कृषि विभाग से वरुण चौधरी, डी.सी.पी.ओ हरप्रीत कौर, सी.डी.पी.ओ जसविंदर कौर व सिविल सर्जन कार्यालय से डिप्टी मास मीडिया अधिकारी तृप्ता देवी को पैन इंडिया अवेयरनेस संबंधी हिदायत दी। उन्हें बताया गया कि किस तरह आम जनता नि:शुल्क कानूनी सहायता कहां व कैसे ले सकती है। इस दौरान बताया गया कि हर वह व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम हो, हवालाती, महिला, बच्चा, औद्योगिक लेबर, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता ले सकता है। लोक अदालतों, स्थायी लोक अदालत(जन उपयोगी सेवाएं), मेडिएशन व कंसलीएशन सैंटर के बारे में भी बताया।

अपराजिता जोशी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला विकास व पंचायत अधिकारी के सहयोग से 138 अलग-अलग ग्राम पंचायतों में सचिव व सरपंचों की ओर से 6500 लोगों को जागरुक किया गया। इसके अलावा जिला प्रोग्राम अधिकारी के सहयोग से 50 गांवों में नि:शुल्क कानूनी सहायता संबंधी जागरुक किया गया, जिसमें 1400 लोगों ने हिस्सा लिया। जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर के दो पैरा लीगल वालंटियर्ज की ओर से भी गांवों में सैमीनारों का आयोजन किया गया, जिसमें 250 लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरुक किया गया। इसके अलावा सब डिविजन स्तर पर ज्यूडिशियल अधिकारी, एडवोकेट व स्टाफ की ओर से नि:शुल्क कानूनी सहायता की पब्लिसिटी संबंधी पैदल मार्च निकाला गया व साथ ही सब डिविजन स्तर पर दसूहा में दर्शन अकादमी में सैमीनार करवाया गया व मुकेरियां के श्री गुरु नानक देव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रोवोनो बेसिस व बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ सैमीनार किया गया। इस मौके पर 70 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा मुकेरियां खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूरल में प्रोवोनो एडवोकेट्स की ओर से नि:शुल्क कानूनी सहायता संबंधी सैमीनार करवाया गया, जिसमें 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here