गुप्त सूचना के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने बॉर्डर के आसपास के इलाकों में चलाया सर्च अभियान

गुरदासपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गुरदासपुर बॉर्डर पर बीएसएफ को इनपुट मिलने के बाद मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में सफलता तो नहीं मिली, लेकिन पंजाब पुलिस का कहना है कि यह संयुक्त सर्च ऑपरेशन सिर्फ सतर्कता के लिए चलाया गया था। इसमें पाकिस्तान व भारतीय इंटरनेशनल बॉर्डर के पास-पास के एरिया में चेकिंग की गई।

Advertisements

जानकारी के अनुसार गुरदासपुर पुलिस को बॉर्डर एरिया में हेरोइन की खेप आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने यह सर्च ऑपरेशन दीनानगर एरिया में बॉर्डर के साथ-साथ लगती सीमा और गांवों में चलाया गया। गौरतलब है कि बीते दिनों ही बॉर्डर पर ड्रोन गतिविधियों में इजाफा हुआ है और भारी मात्रा में हेरोइन की खेप भी मिलती रही है। गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक एरिया में इसी महीने की शुरुआत में बीएसएफ ने 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here