अनुराधा पौडवाल का आज 67वां जन्मदिन, दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे गुलशन कुमार

मुंबई (द स्टैलर न्यूज़)। आज यानी 27 अक्तूबर को अनुराधा पौडवाल का 67वां जन्मदिन है। बॉलीवुड और भक्ति गीतों से उन्होंने खूब नाम कमाया है। उनकी आवाज से लोग मोहित हो जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1973 की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक श्लोक गीत गाया था। इसके बाद साल 1976 में फिल्म ‘कालीचरण’ में भी उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। एकल गाने की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘आप बीती’ से की थी। इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया, जिनके साथ अनुराधा ने और भी कई प्रसिद्ध गाने गाए हैं। अनुराधा पौडवाल अन्य गायिकाओं को कड़ी टक्कर दे रही थीं और धीरे धीरे वह गुलशन कुमार की नजरों में आ गईं। कैसेट किंग गुलशन कुमार अनुराधा पौडवाल को दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे लेकिन दोनों के काम के रिश्ते को लोगों ने अफेयर का नाम देना शुरू कर दिया था। दोनों का नाम एक साथ जोड़ा जाने लगा था। ऐसा कहा जाने लगा था कि गुलशन कुमार और अनुराधा पौडवाल के बीच कुछ चल रहा है। ऐसे में अफवाहें और तेज हो गईं। हालांकि साल 1997 में गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत का अनुराधा को गहरा सदमा लगा था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here