धर्म पर चलकर व संस्कृति से जुड़े रहने से समाज की समस्त समस्याओं का होगा समाधान: स्वामी चैतन्य पुरी जी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश के अलग-अलग भागों के भ्रमण पर निकले स्वामी चैतन्य पुरी जी महाराज का होशियारपुर पधारने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए भगत यशपाल शर्मा ने बताया कि स्वामी जे सोनीपत, करनाल, अंबाला, लुधियाना, जालंधर एवं दसूहा की यात्रा करते हुए होशियारपुर पहुंचे। यहां पर इंदिरा कालोनी में श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रवचन रुपी आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वामी जी ने वर्तमान समय में देश एवं समाज में बढ़ रही समस्याओं पर चर्चा की और उनके निवारण संबंधी अपने विचार व्यक्त किए। स्वामी जी ने कहा कि हम अपनी जड़ों यानि संस्कृति से दूर हो रहे हैं, जिस कारण बहुत सारी समस्याएं पनप रही हैं। इसके चलते ही आज समाज क्षत-विक्षत हो रहा है तथा देश में अराजकता का माहौल व्याप्त हो रहा है।

Advertisements


होशियारपुर पधारने पर स्वामी चैतन्य पुरी जी महाराज का श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि धर्ण का अनुसरन करने के साथ-साथ अगर हम अपनी संस्कृति का अनुसरन जरुरी बनाएं तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा तथा हमारा देश विश्व पटल पर सबसे ऊपर होगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि वह अपने बच्चों की दिनचर्या मोबाइल एवं टीवी के अनुसार नहीं बल्कि संस्कारों के अनुरुप बनाएं और उन्हें शिक्षा व खेलों से जोड़ें। प्रवचन उपरांत महाराज जी ने अपने कर कमलों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर भगत यश पाल शर्मा,राज कुमार, राजेश कुमार विक्की, विनोद कुमार बत्रा, नरेश कुमार नरिंदर मोहन शर्मा, हनी कुमार, पंडित ओंकार नाथ, कृष्ण ठाकुर, सुरेश कुमार, शालू ठाकुर, हरीश जैरथ, राकेश कुमार पवन कुमार, भानु, ठाकुर राज कुमार, रजनीश कुमार व अन्य हुए शामिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here