आशा किरन स्कूल के विद्यार्थियों ने ’द ट्रिनिटी स्कूल’ असलपुर में मोमबतियों की लगाई प्रदर्शनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां के विद्यार्थियों ने ’द ट्रिनिटी स्कूल’ असलपुर में मोमबतियों की प्रदर्शनी लगाई। श्रीमती अनीता लारेंस, डायरेक्टर द ट्रिनिटी स्कूल के दिशानिर्देश से सुमन गांधी, हेडमिस्ट्रेस, रिजो जोजफ़, अकादमिक कोऑर्डीनेटर ने इस प्रदर्शनी का उद्धधाटन किया। इस अवसर पर द ट्रिनिटी स्कूल असलपुर के विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों द्वारा बनाई सजावटी मोमबतियों, जेल मोमबतियों और फलोटिंग मोमबतियों की खूब खरीददारी की।

Advertisements

आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान स. तरनजीत सिंह, सी.ए. ने द ट्रिनिटी स्कूल की टीम मैनेजमेंट को इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य इन स्पैशल बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है और इनका उत्साह बढ़ाना है। इस अवसर पर सचिव हरबंस सिंह, पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेरु, प्रिं. शैली शर्मा, इंदू बाला, सुनीता रानी, गुरुप्रसाद, सन्नी, दीपक व अर्षवीर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here