योग क्रान्ति से होगा शारिरिक एवं मानसिक विकास : नरेन्द्र अत्री

kulluहमीरपुर (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): भाजयुमो के योगक्रान्ति अभियान का मूल उद्देश्य आमजनमानस का सन्तुलित शारिरिक एवं मानसिक विकास करना है, ताकि प्रत्येक जनमानस की कार्य क्षमता एवं स्वस्थ लाभ मे वृद्धि हो, यह बात भाजयुमो राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र अत्री ने हमीरपुर में युवाओं को पंचक्रान्ति के बारे मे जानकारी देते हुए कही। अत्री ने युवाओं से आहवान किया कि वे भाजयुमो के पंचक्रांति अभियान से जुड़ कर न केवल स्वंय योग करे बल्कि भाजयुमो के योगक्रान्ति दूत बन कर योग के महत्व का हर गांव हर घर मे प्रचार करे। अत्री ने कहा कि अभी तक भाजयुमो के पंचक्रान्ति अभियान से भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व मे पूरे देश मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर लगभग 1 करोड़ युवा जुड चुके है। और भाजयुमो के योगक्रान्ति, स्वच्छता क्रान्ति, सुकन्या क्रान्ति, निर्माण क्रान्ति, कौशल क्रान्ति अभियानों में बढ-चढ कर भाग लेकर ये सुनिश्चित करने मे लगे है – कि देश को विश्व गुरू बनाने का जो लक्ष्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखा है, उसमें उनकी सहभागिता के साथ-साथ आमजनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके। मात्र लगभग सवा वर्ष के कार्यकाल मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के नेतृत्व में देश के करोडों लोगो तक केन्द्र सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचना इस बात को प्रमाणित करता है कि केन्द्र मे सत्ता रूढ भाजपा सरकार का एक मात्र लक्ष्य आमजनमानस की सेवा एवं राष्ट्र का उत्थान हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here