पंजाब एससी आयोग ने राजपुरा में पेचिश के कारण चार बच्चों की मौत का लिया सख़्त नोटिस


चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने राजपुरा की ढेहा बस्ती में पेचिश के कारण चार बच्चों की हुई मौत का सख़्त नोटिस लेते हुये जहां डिप्टी कमिश्नर पटियाला को पीड़ित परिवारों को योग्य मुआवज़ा देने के हुक्म दिए हैं, वहीं बस्ती में पेयजल के साफ़ पानी के प्रबंध करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आयोग की पटियाला इंचार्ज मैंबर श्रीमती परमजीत कौर ने बताया कि राजपुरा की ढेहा बस्ती में दूषित पानी से डायरिया होने पर गरीब और अनुसूचित जाति से सम्बन्धित चार बच्चों की मौत का आयोग ने गंभीर नोटिस लिया है।

Advertisements

उन्होंने डिप्टी कमिश्नर, पटियाला श्री सन्दीप हंस को पीड़ित परिवारों को योग मुआवज़ा देने और साफ़ पानी के प्रबंध के लिए स्थायी पानी के कुनैकशन देने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आयोग ने बस्ती का नाम भी जातिसूचक से बदल कर अन्य नाम रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने इस सम्बन्धी कार्यवाही तुरंत अमल में लाने का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here