पेट्रोल व डीजल की कीमतों में राहत देने पर भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार का आभार जताया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, शिव सूद, विजय पठानिया, सुरेश भाटिया बिट्टू, कृष्ण अरोड़ा, अनिल हंस, चिंटू हंस, अश्वनी गैंद, एडवोकेट विशाल शर्मा, पूर्व पार्षद सरबजीत सिंह, गुरदेव सिंह, यशपाल शर्मा, सुखबीर सिंह नंदन, जिवेद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में केंद्र सरकार द्वारा डीजल पर 10 रुपए व पेट्रोल पर 5 रुपए की राहत देने पर मोदी सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर अंकुश लगाने का यह एक सबसे बढिय़ा कदम माना जाएगा। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में मनमोहन सिंह की यू.पी.ए सरकार थी तो पेट्रोलियम पदार्थों पर वैश्विक दर वसूलने की मंजूरी दी थी, जिसके कारण कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार उतार-चढ़ाव का सीधा असर तेल की कीमतों पर पड़ता है। पिछले दिनों विश्व मंडी में लगातार तेल की कीमतें बढऩे के फल स्वरूप भारत में भी महंगाई बढऩे लगी तो मोदी सरकार द्वारा उसे रोकने के लिए यह कारगर कदम उठाया गया है, जिससे अब महंगाई पर कुछ अंकुश लग सकेगा।

Advertisements

तीक्ष्ण सूद ने कहा कि केंद्र के फैसले के साथ ही हरियाणा व हिमाचल की तर्ज पर पंजाब के मुख्यमंत्री को उसी दिन वैट में कमी करके तेल की कीमतों में राहत देने की घोषणा करनी चाहिए थी। परंतु ऐसा न करके मुख्यमंत्री ने लोगों का अधिक से अधिक खून चूसने की कवायद को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार तुरंत डीजल व पेट्रोल पर टैक्स कटोती की घोषणा करे नहीं तो भाजपा सडक़ों पर भी उतरेगी। उन्होंने कहा कि चन्नी द्वारा की गई घोषणाओं से अधिक तो पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी प्राथमिकता के तौर पर भी अति जरूरी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here