गऊशालाओं के बिजली बिल माफ बेजुबानों की वोटे न सही आशीर्वाद प्राप्त करे मुख्यमंत्री साहिब: अश्विनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार सिर्फ वोटों की राजनीति कर वोटरों को सहूलते देकर वोटे पक्की कर रही है, लेकिन वोटे लेने के वक्त किए वायदो सडक़ों पर घूम रही लवारिस गौधन के मुद्दे की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही उक्त बात नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने बीमार लवारिस गायों को गऊशाला पहुंचाते हुए कही। उन्होंने कहा कि गऊमाता जोकि हर धर्म की आस्था का केंद्र है, लेकिन सरकार की घटिया नीतियों के कारण आज सडक़ों पर मरने के लिए मजबूर है। पिछली सरकार द्वारा गऊशालाओं के बिजली बिल माफ किए गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा फिर से बिल लगाकर गऊ सेवकों को ठेस पहुंचाई गई है और आवाज उठाने पर माफ करने का लारा लगा रहे है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की बिल माफी अगर वोटरों को दी जा सकती है तो गऊशालाओं के बिल कौन से मुख्यमंत्री साहिब ने अपनी जेब से माफ करने है। इस लिए मुख्यमंत्री साहिब से अपील है कि गऊशालाओं के बिल जल्द से जल्द माफ करे अन्यथा संघर्ष की रुप रेखा बनाकर जल्द ही गऊधन बचाओ बिजली बटाओ के बैनर के साथ गऊधन प्रेमियों को साथ लेकर एक मार्च का आयोजन किया जाएगा जोकि पहले होशियारपुर में और बाद में पंजाब भर में हिन्दु संगठनों की मदद लेकर किया जाएगा। मौके पर महान गऊसेवक श्री कृपात्री जी महाराज जी को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने 7 नवंबर 1996 को लाखों लोगों के साथ संसद का घेराव किया था और सरकार द्वारा चलाई गोली से शहीदी प्राप्त की थी। मौके पर मौजूद परमजीत पम्मा, रमन खन्ना, रजिंदर कुमार मन्ना, राहुल, रजेश आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here