विधायक डा. राज ने गांव ठुयाणा में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

चब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। हलके के विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के करवाए जा रहे हैं तथा हर वर्ग की जरुरतों का ध्यान रखा जा रहा है। यह विचार विधायक डा. राज कुमार ने गांव ठुयाणा में इंटरलाक से बनी गलियों तथा नए बने जंजघर का उद्घाटन करने दौरान व्यक्त किए। गौरतलब है कि गांव ठुयाणा को 30.68 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई गई है। जिसके साथ गांव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। डा. राज कुमार द्वारा अपने हलके के गांवों को माडल गांव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। इसके अलावा गांव में पक्की सड़क़ बनाई गई तथा एक सडक़ का काम चल रहा है। गांव की लगभग सभी गलियां इंचरलाक करवा कर पक्की बनाई गई हैं। इस मौके पर गांव की सरपंच सुरजीत कौर ने डा. राज का उनके गांव में आने पर स्वागत किया तथा गांव में विकास कार्यों हेतु ग्रांच मुहैया करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया।

Advertisements

इस  के  इलावा डा. राज ने गांव निवासियों को कर्जा माफी के चैक भी वितरित किए। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि उनको बहुत खुशी होती है जब वह अपने हलका वासियों के चेहरों पर खुशी देखते हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी होने से परिवार के एक सदस्य को खुशी नहीं होती बल्कि पूरे परिवार को कर्ज के बोझ से राहत मिलती है। डा. राज ने कहा कि पंजाब सरकार के धन्यवादी हैं कि जिसने अनेकों परिवारों को इस कर्ज के बोझ से निजात दिलाई है। डा. राज ने बताया कि गांव निवासियों ने गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज एवं शमशानघाट की मांग की है, जिसे जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर पंच हरदीश कौर, पंच बलविंदर कौर, पंच गुरदीप सिंह, पंच अमनदीप, पंच सुखदेव सिंह, पंच हरप्रीत सिंह, डा. बलजीत सिंह ठुयाणा प्रधान अड्डा कोट फतूही, अवतार सिंह, शम्मी मदान, महिंदर सिंह आदि गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here