डीएपी की सप्लाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई: कृषि मंत्री

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के कृषि मंत्री स. रणदीप सिंह नाभा ने डी.ए.पी. की सप्लाई में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। स. नाभा ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताया कि ज़िला पटियाला के कृषि अधिकारी (ए.यो.) और ब्लॉक अधिकारी (बी.यो.) के विरुद्ध ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि डीलर या विभाग का कोई भी अधिकारी ड्यूटी में किसी भी तरह लापरवाही करेगा या किसानों को खाद की सप्लाई के साथ कोई टैगिंग करेगा तो विभाग की तरफ से बनती सख़्त कार्रवाई की जायेगी।

Advertisements

स. नाभा ने बताया कि कृषि विभाग में बुरे तत्वों के विरुद्ध पहले ही सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिये गए थे, जिसके निष्कर्ष स्वरुप कुछ जिलों में केस भी दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत फाजिल्का जिले के जलालाबाद ब्लाक में खाद का अनाधिकृत स्टाक भी सामने आया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। स. नाभा ने और जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब भर में रबी की फसलों की अक्तूबर महीने से शुरू होती बिजाई के लिए 5.50 लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी. की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि इस खाद की महीना बार अलाटमैंट भी भारत सरकार की तरफ से की जाती है जिसके अंतर्गत यह खाद राज्य में रेलवे के द्वारा पहुँचती है। उन्होंने बताया कि पंजाब की अक्तूबर महीने की डी.ए.पी.  02 लाख टन की माँग के विरुद्ध सिर्फ़ 1.51 लाख टन डी.ए.पी. राज्य को सप्लाई की गई और इसकी पहुँच भी बहुत ही सुस्त रफ़्तार के साथ हुई और इसी तरह 13 नवंबर तक 2.56 लाख टन के विरुद्ध केवल 74000 मीट्रिक टन खाद ही प्राप्त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here