केंद्रीय जेल होशियारपुर में नॉलिज सैंटर की स्थापना

रिपोर्ट : गुरजीत सोनू/अरविन्द शर्मा
होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): केंद्रीय जेल होशियारपुर में सी.टी. यूनीवर्सिटी लुधियाना के सहयोग से नॉलिज सैंटर की स्थापना की गई, जिसका उदघाटन जिलाधीश विपुल उज्जवल ने किया। इस मौके पर सी.टी. यूनीवर्सिटी के संस्थापक व चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर मनदीप सिंह तथा वाईस चेयरमैन हरप्रीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। नॉलिज सैंटर में पुरुषों के लिए कंप्यूटर सैंटर व लाईब्रेरी स्थापित की गई है जिसमें सी.टी. यूनीवर्सिटी की तरफ से 2 कंप्यूटर, 2 कंप्यूटर टेबल, लाईब्रेरी की किताबे रखने के लिए दो अलमारियां, बड़ा टेबल, 10 कुर्सियां और अलग-अलग विषयों की 200 किताबें और मैगजीन दान किए गए।

Advertisements

जिलाधीश ने उदघाटन उपरांत कंप्यूटर सीखने वाले पुरुषों के साथ विचार सांझे किए और सैंटर के लिए जिलाधीश की तरफ से एक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर मुहैया करवाने की घोषणा की। सी.टी. यूनीवर्सिटी की तरफ से इस सार्थक कोशिश की प्रशंसा की गई क्योंकि इस नॉलिज सैंटर की मदद से लोग कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और लाईब्रेरी की मदद से अपने ज्ञान में बढ़ौतरी करके सही मार्गदर्शन पाएगे। जेल सुपरडैंट विक्रमजीत सिंह पांथे द्वारा जिलाधीश विपुल उज्जवल व सी.टी.यूनीवर्सिटी के संस्थापक तथा चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डिप्टी सुपरडैंट जेल हरभजन सिंह, मैडीकल अफसर डा. मुनीश कुमार, कार्यालय सुपरडैंट मनजीत सिंह, सहायक सुपरडैंट आसा नंद, अवतार कृष्ण सैनी और वैल्फेयर अफसर नगिंदर सिंह मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here