गांव बिहाला में 11.50 लाख की लागत से लगाए गए ट्यूबवैल का विधायक डा. राज ने किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार ने हलके में हर समस्या को ध्यान में रखा है तथा जितना जल्दी हो सके उसका हल करवाया है। उन्होंने हमेशा ही यह कोशिश रही है कि हलका वासियों को किसी तरह की परेशानी पेश न आए व हर समस्या का हल समय पर करवाया जा सके। इसी कड़ी के तहत विधायक डा. राज कुमार ने गांव बिहाला में पीने वाली पानी के ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। गांव निवासी पीने वाले पानी की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था तथा उन्होंने इस संबंधी डा. राज को बताया था। इस पर डा. राज ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए 11.50 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल लगवाया और गांव निवासियों को राहत प्रदान की। ट्यूबवैल के लगने से गांव नवासियों को पीने वाली पानी की समस्या से निजात मिली है तथा उनके चेहरों की मुस्कान डा. राज का धन्यवाद करते नहीं थक रही थी। जब डा. राज ट्यूबवैल का उद्घाटन करने पहुंचे तो गांव निवासियों ने उनका तह दिल से स्वागत किया।

Advertisements

इस मौके पर गांव निवासियों को संबोधित करते हुए डा. राज ने कहा कि हम सभी को पानी की संभाल करनी चाहिए। अगर हम पानी का सही तरीके से प्रयोग नहीं करेंगे तो ही हम आने वाली पीढिय़ों के लिए पानी बचा पाएंगे। इसके अलावा डा. राज ने कहा कि वह हमेशा ही अपनी जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं तथा बिना किसी झिझक के हलका निवासी उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं। गौरतल ब है कि डा. राज ने गांव बिहाला के लिए 44.85 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई है। जिसमें से 24 लाख रुपये की लागत से दो इंटरलॉक वाली गलियां बनाई गई हैं तथा 8 कैटल शैडों हका निर्माण किया गया है। इसके अलावा डा. राज ने गांव के कम्युनिटी हाल हाल की इमारत तथा फर्श आदि के लिए 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर एसडीओ वाटर सप्लाई सुखविंदर सिंह, हरविंदर सिंह नंबरदार, मास्टर बलविंदर पाल, चरंजी लाल बिहाला समिति सदस्य, कुलविंदर गिंदी, यूसफ, मेजर नसरां, राम मोजू, संजीव पठानिया, सुखदेव राम, मास्टर चमल लाल, मास्टर दिलबाग सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here