नौशहरा में चोरी के 24 बैरल तारकोल व ग्रेफ टिपर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज: सीमा सडक़ संगठन के इंजीनियरिंग विंग ग्रेफ (जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स) के कर्मचारी चोरों के साथ मिल बिटुमिन यानी तारकोल बेच रहे थे। पुलिस ने ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में चोरी की गई 24 तारकोल के बैरल (ड्रम) ग्रेफ वाहन सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की सतर्कता के कारण चोरी विफल किया गया है।

Advertisements

लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा, कहा-अब समझ आया समय से पहले क्यों उखड़ जाती है सडक़, कार्रवाई की मांग की

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि तभी हम सोचते हैं कि सडक़ समय से पहले उखड़ क्यों जाती है। चोरी के धंधे में शामिल ग्रेफ अधिकारियों व पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। बुधवार को जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स ( ग्रेफ) के सडक़ निर्माण में इस्तेमाल के लिए बने बिटुमिन की कालाबाजारी करते हुए एक निजी मिक्सिंग प्लांट में ले जाया जा रहा था। पुलिस की सतर्कता के कारण चोरी विफल हो गई। पुलिस ने कहा कि नौशहरा के डंडेसर गांव में एक ग्रेफ टिपर की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना प्रभारी नौशहरा पंकज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने नौशहरा में एक निजी मिक्सिंग प्लांट में वाहन को रोका। मौके से 24 बैरल बिटुमेन जब्त किया गया जिसे कृष्णा हॉट मिक्सिंग प्लांट नाम के निजी मिक्सिंग प्लांट को बेचा जा रहा था। 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान ड्राइवर दलीप कुमार निवासी गंभीर ब्राह्मणा राजौरी व रतन शर्मा निवासी गंभीर ब्राह्मणा राजौरी के रूप में कई गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरों ने ग्रेफ की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले भी 21 अप्रैल की मध्यरात्रि डेढ़ बजे भी रियासी-कालाकोट के अंतर्गत मेतका जिला राजौरी के आधीन से एक निजी ट्रक से ग्रेफ के 27 बेरेल चोरी की तारकोल जब्त की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here