चेयरमैन मरवाहा ने कांग्रेस के नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का विस्तार करने के उद्देश्य से नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा द्वारा शहर के हर वार्ड में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत वार्ड 50 में बैठक का आयोजन नगर सुधार ट्रस्ट के ट्रस्टी व पार्षद नंबरदार गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर चेयरमैन मरवाहा ने पार्टी से जुड़े नए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी। मरवाहा ने बताया कि पंजाब सरकार की जनहितैषि नीतियों के चलते आम जनता में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है तथा आगामी चुनाव में भी जनता कांग्रेस को पंजाब की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। इसके चलते ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ताओं एवं नए जुडऩे वाले लोगों को जिम्मेदारियां सौंपने का अभियान शुरु किया गया है क्योंकि, कार्यकत्र्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और इस नींव को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि वार्ड-50 नलोईयां में कार्यकत्र्ताओं को जिम्मेदारियों के कार्ड सौंपे गए, जिसके तहत संतोख को प्रधान, सुरजीत कौर को महिला प्रधान, शाम भट्टी, नरिंदर सिंह, प्रेम लाल व सुरिंदर कुमार को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा बलविंदर सिंह, तरसेम लाल, गुरबचन सिंह, कार्तिक सिधू, ज्ञान चंद व जसविंदर सिंह को महासचिव लगाया गया और परमजीत सिंह, बलविंदर सिंह, धर्मपाल कलसी, अस्लम भट्टी, जगमोहन लवली, आशादीप, साइमन भट्टी, कुलदीप कुमार आदि को सचिव नियुक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here