पे कमीशन और पे बैंड लागू न करने पर पावरकाम के मुलाजिमों रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब राज बिजली बोर्ड इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर पावरकाम के समूह मुलाजिमों ने मंडल दफ्तर में धरना प्रदर्शन किया। इस  अवसर पर लाइनमैन विजय कुमार, फोरमैन मनधीर सिंह, समित्र सिंह, सुनील कुमार  वक्ताओं ने कहा कि पावरकाम द्वारा 26 अक्टूबर की बैठक में लंबे समय से चलती आ रही पे बैंड की मांग को तारीख 10 नवंबर तक हर हाल में लागू करने की भरोसा दिया था। इस कारण जत्थेबंदी ने सहमति जताते हुए अपने संघर्ष का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया था। परंतु पावरकाम /ट्रांस्को की मैनेजमेंट की तरफ से मानी गई मांगें लागू न करके मुलाजिमों से वादाखिलाफी की गई है। इस कारण मुलाजिमों ने संघर्ष की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से मुलाजिमों की जायज मांगों का निपटारा न करने की जिम्मेदारी पावरकाम /ट्रांस्को मैनेजमेंट की है। इसके अलावा जत्थेबंदी की अन्य मांगों जैसे पंजाब सरकार पहले से ही डीए की किस्तें नहीं दे रही है। ऊपर से वेतन आयोग की जो सिफारिशें की गई हैं, उसके साथ मुलाजिमों को कोई फायदा नहीं हुआ हैं। इसलिए समूह मुलाजिम संगठनों की तरफ से वेतन आयोग की रिपोर्ट रद की गई है।

Advertisements

उन्होंने मांग की कि वेतन आयोग की त्रुटियां दूर की जाएं, बकाया डीए की किस्तें और वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बनता एरियर एकमुश्त दिया जाए। वक्ताओं ने पावरकाम मैनेजमेंट से मांग की कि नवनियुक्त सहायक लाइनमैनों कों एचटी लाइनों और काम करने के लिए आथोराइज्ड करने वाला सर्कुलर रद किया जाए। कहा कि पावरकाम की ओर मांगों संबंधी टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। इसके रोष में ज्वाइंट फोरम की तरफ से कारपोरेशन के डायरेक्टरों का फील्ड में आने पर काले झंडे दिखाए जाएंगे। इत्यादि ने संबोधन किया। इस रोष प्रदर्शन में हरजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, केवल शर्मा, दिलबाग सिंह इत्यादि ने भी संबोधन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here