उड़मुड़ के सभी गांवों के बहुपक्षीय विकास के लिए विकास का मिशन जारी: गिलजियां


टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के वन,वन्य जीव तथा श्रम मंत्री संगत सिंह गिलजियां गांव खुड्डा  में अधूरे विकास कार्यों जानकारी हासिल करते हुए ग्रांट देने का ऐलान किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रविन्द्र पाल सिंह गोरा, मास्टर केवल सिंह, गोल्डी अरोड़ा, स्वर्ण सिंह रल्हन, युवा अध्यक्ष निर्मल सिंह, सरदार सिंह और सरपंच जसवीर सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गिलजियां  ने ग्रामीणों की मांगों के आधार पर सीवरेज के निर्माण के लिए 13 लाख रुपये, खेल के मैदान के लिए 1.50 लाख रुपये और अन्य विकास कार्यों के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की. इस दौरान गिलजियां ने  कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों की जरूरत के अनुसार युद्धस्तर पर विकास कार्य करवाए  जा रहे हैं।  

Advertisements

उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितैषी  योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें इन स्कीमों लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी  किया। इस मौके  पर जोती, करमजीत सिंह, मुख्तियार सिंह, अमरजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, जसवंत सिंह, मोहन सिंह, गुरविंदर सिंह, शेरी, मोनू, सोनिया सहोता, सुरजीत सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here