विधायक आये दिन नई गलियों को बनाने के उद्घाटन करके सिवाये जनता को मूर्ख बनाने के कुछ कार्य नहीं कर रहे: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जि़ला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में, शहर में रूके हुये कार्य और रह गये अधूरे कार्यों पर चर्चा जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर कर्मवीर ने कहा कि शहर में इतने अधूरे काम है जिस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा जैसे टैगोर नगर की टूटी सड़कें, मुहल्ला नील कंठ वार्ड नम्बर 50 में सिवरेज, पानी और टूटी गलियों के अधूरे पड़े काम अभी तक पूरे नहीं हो रहे हैं। लेकिन पूर्व मंत्री तथा माजूदा विधायक आये दिन नई गलियों को बनाने के उद्घाटन करके सिवाये जनता को मूर्ख बनाने के कुछ कार्य नहीं कर रहे। उद्योग मन्त्री होते हुये भी कोई नया उद्योग नहीं लग सका जिससे बेरोज़गारी दूर हो सके। आज तक कैंसर हस्पताल का कई बार उद््घाटन होने पर भी काम शुरू नहीं हो सका।

Advertisements

मन्त्री होते हुये और मौजूदा कांग्रेस विधायक माईनिंग नहीं रोक सके। जनहित को नज़र अन्दाज़ करके आये दिन उद्घाटन पे उद्घाटन करके उद्घाटन सरकार बन कर रह गई है। मुख्यमन्त्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी जो भी वायदे कर रहे हैं वो पूरे नही हो रहे। न तो रेत सस्ती हुई है न ही माईनिंग रूक रही है, न बिजली के बिल माफ हो रहे हैं। चुनावी हवाई वायदे करके जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है जिसे जनता समझ रही है। इस अवसर पर यूथ प्रधान बलविन्द्र कुमार, निर्मल सिंह, पाठक कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here