सरकारी हाई स्कूल आदमवाल में साइंस मेला करवाया, बच्चों ने मॉडल और चार्ट बनाए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी हाई स्कूल आदमवाल में साइंस मेला करवाया गया। मुख्यअध्यापिका श्रुति शर्मा की अगुवाही में 6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की ओर साइंस विषय पर मॉडल और चार्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर श्री राम चंद (नायब तहसीलदार), एडवोकेट डी.एस. बागी, समाज सेवक राज कुमार, समाज सेवक मोहन लाल भटोआ, समाज सेवक मनोज कुमार ठेकेदार आदि ने मुख्यमेहमान के रूप में शिरकित की। स्कूली बच्चों की बैंड टीम ने आए हुए मेहमानों का बैंड से स्वागत किया।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से बनाए मॉडल और चाट्र्स को सराहा। मुख्य मेहमानों ने मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। मुख्य अध्यापिका श्रुति शर्मा की ओर से आए हुए मेहमानों का तह-दिल से धन्यवाद किया। मुख्य अध्यापिका श्रुति शर्मा ने कहा कि ऐसे मेलों से बच्चों की साइंस में रूचि बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here