शिल्पकला के जन्मदाता हैं बाबा विश्वकर्मा जी: मनीष तिवारी

होशियारपुर/गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। शिल्पकला के जन्मदाता बाबा विश्वकर्मा जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस शुभावसर पर अलग-अलग जगहों पर आयोजित समारोहों में बतौर मुख्य मेहमान पहुंचे श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने बाबा विश्वकर्मा जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और भवन निर्माण व इंजीनियरिंग की कला के लिए उनकी देन का जिक्र किया। गढ़शंकर में श्री विश्वकर्मा सभा की ओर से श्री विश्वकर्मा मंदिर में 57वां वार्षिक समारोह और नूरपुर बेदी में बाबा विश्वकर्मा सभा द्वारा 50वां सालाना महोत्सव आयोजित किया गया था।

Advertisements

इस अवसर पर संबोधित करते हुए, तिवारी ने कहा कि बाबा विश्वकर्मा जी शिल्प कला के जन्मदाता हैं। उनके द्वारा सिखाए गुरों के चलते ही आज करोड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है। उनके द्वारा दी गई भवन निर्माण व इंजीनियरिंग की कला की देन से आज बहुमंजिला इमारतों का निर्माण हो सका है। छोटी-सी सूई से लेकर भारी भरकम जहाज का निर्माण बाबा विश्वकर्मा जी के आर्शीवाद से हो रहा है। तिवारी ने हर साल बाबा विश्वकर्मा जी का जन्मोत्सव मनाने वाली संस्थाओं की भी प्रशंसा की।

श्री विश्वकर्मा सभा गढ़शंकर को 2 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की

तिवारी द्वारा श्री विश्वकर्मा सभा, गढ़शंकर की मांग पर वहां बाबा विश्वकर्मा भवन के निर्माण हेतु 2 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान किया। इन मौकों पर अन्यों के अलावा, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवेल्पमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, बलजिंदर सिंह, हरवेल सिंह सैनी, संदीप कंवल सहित मोहिन्दर सिंह, हरमिंदर सिंह, हरबंस सिंह मनकू, हरजीत सिंह सेहरा, चरण सिंह, अवतार सिंह, हरजीत सिंह, प्रधान हरबंस लाल शाह, सीनियर उप प्रधान विक्रम धीमान, महासचिव ठेकेदार हरनेक सिंह,

कोषाध्यक्ष महेन्द्र शाह, सचिव राजिंदर सिंह, ठेकेदार तरसेम लाल, प्रोपगंडा सचिव गुरनाम दास, सलाहकार मास्टर शिंगारा चंद जट्टपुर, नरेन्द्र मोंगा, हैप्पी शाह, रजनीश कुमार शाह, तेलू राम शाह, हरमिंदर सिंह, राज पाल व डा. देस राज, डा. प्रेम दास, नरेश, शिंगारा सिंह और ठेकेदार धर्म पाल (सभी समिति मैंबर), कमलजीत सिंह चेतली, लंबड़दार जरनैल सिंह, गुरदर्शन सिंह, विजय कुमार पिंका, जगदीश भगत, राम किशन, पूर्व सरपंच अमरदेव, बलदेव सिंह, जसवीर सिंह ब्लाक प्रधान कांग्रेस, कश्मीर सिंह भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here