दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर स्टडी में डिवैलपमैंट लैब की शुरूआत

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : पंडित जी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर स्टडी में आज हुए एक समागम में आधुनिक वेबसाईट डिवैलपमैंट लैब की शुरुआत की गई। एम.डी. रोहित टंडन के नेतृत्व में आयोजित विशेष समारोह दौरान लैब का उदघाटन नगर कौंसल प्रधान हरी कृष्ण सैनी ने किया। इस दौरान रोहित टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि लैब का निर्माण कौशल विकास तथा प्रोफैशनलिज़्म के मकसद किया गया है।

Advertisements

इस दौरान अपने संबोधन में प्रधान हरीकृष्ण सैनी ने कहा कि बढ़ रही बेरोजग़ारी से निजात पाने का पक्का इलाज है कि डिग्री कोर्सों के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान बहुत ज़रूरी। इस दौरान उन्होंने संस्था की ओर से किए जा रहे शिक्षा क्षेत्र के कार्यों की सराहना भी की। पार्षद राजेश लाडी वैद, रोहित टंडन, भारत रतन टंडन, भानू प्रिया, हरप्रीत कौर, हरजीत कौर, मनप्रीत कौर, नीरज कुमारी, दिशांत कुमार, आलोक शर्मा व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here