नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र ने लोगों को नशा रहित जीवन जीने की दी प्रेरणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। जिलाधीश कम चेयरपरसन जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर ईशा कालिया व पंजाब सरकार के निर्देशानुसार लोगों को नशे की बुरी लत से छुटकारा दिलाने और जनता में नशे के खिलाफ जागरूकता की मुहिम पर काम कर रहा नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की तरफ से बसंत के शुभ अवसर पर नशा रहित बसंत मानाने का संदेश आम जनता संग सांझा किया गया।

Advertisements

इस मौके पर नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र इंचार्ज डा. गुरविंदर सिंह ने बताया कि चाईना डोर के इस्तेमाल की वजह से बच्चों के अंग कटने के कई मामले सामने आते है इसलिए इस घातक डोर से बचे और समाज को तंदरुस्त बनाने में योगदान पाएं।

काउंसलर चन्दन ने भी पावन त्योहारों के पर नशे के प्रयोग को पवित्रता का निरादर बताया इसके साथ ही नशे में फंसे लोगो को सरकार द्वारा निर्मित नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्रों में इलाज करवाने की प्रेरणा दी। इस मौके पर काउंसलर संदीप कौर, स्टाफ नर्स मेल गगनदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, हरदीप कौर, वार्ड अटेंडेंट गुरमीत सिंह व प्रशांत आदिया, सरिता शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here