संसारपुर टैरेस में खैर की लकड़ी सहित तीन काबू

तलवाड़ा/संसारपुर टैरेस (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीन सोहल। थाना देहरा के संसारपुर टैरेस के अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटी के गांव नारी में देर रात गाड़ी में खैर के मोछों सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी में वन कर्मचारियों ने खैर चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद बुधवार को संसारपुर के पुलिस चौकी इंचार्ज संजय शर्मा व एच.एच.सी. राजकुमार व वन ब्लाक अधिकारी पूर्ण राम, वन रक्षक विनोद, राजेश, सुशील, सुकर्म चन्द, कृष्णचन्द द्वारा नाका लगाया गया था।

Advertisements

जिस दौरान एक पिकअप बलैरो गाड़ी नंबर पी. बी 07 एएल 8508 नारी कुट से घाटी की तरफ आई जिसमें तीन लोग जगदीप सिंह पुत्र राजकुमार निवासी होशियारपुर, रविन्द्र कुमार पुत्र बख्शी अलेरा निवासी होशियारपुर, पुष्पिन्द्र सिंह पुत्र मनोहर लाल निवासी रजवाल होशियारपुर सवार थे। गाड़ी में छानबीन करने पर उसमें खैर की लकड़ी रखी हुई थी। पूछताछ दौरान वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जिसपर पुलिस टीम ने उन्हें काबू कर लिया। वीरवार सुबह खैर कटान मामले में पुलिस ने एक और आरोपी राजेश कुमार पुत्र जोगिन्द्र निवासी नारी घाटी को भी हिरासत में लेकर मुकद्दमा दर्ज कर लिया। वहीं वीरवार सुबह खैर के हरे 16 मोछों की पैमाइश कर खेर के मोछे वन विभाग के कर्मचारियों के हवाले कर दिये गए। वहीं देहरा के डीएसपी लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को देहरा कोर्ट में पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here