सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने नशा ना करने का दिया संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर के छात्रों ने आज नशा विरोधी रैली निकाली। इस दौरान छात्रों ने शहर के गर्लज सीनियर सेकंडरी स्कूल रोड, अस्पताल रोड, दीवान खाना गली तथा लंगेरी रोड इत्यादि एरिया में कई तरह के सलोगनस लिखकर लोगों को हर प्रकार के नशे को ना कहने का संदेश दिया। रैली को रवाना करने से पहले प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने छात्रों को समझाया कि नशा करना एक बुरी आदत है। बहुत सारे युवा नशे की लत से आपना जीवन बरबाद कर चुके है। यह व्यक्ति को शारीरक रूप से ही नही बल्कि मानसिक रूप से भी बीमार बनाते हैं।

Advertisements

समाज में अपराधों के बढऩे का भी एक कारण नशे की लत है। अगर हम आज नहीं जागे तो कल बहुत देर हो चुकी होगी। इस लिए समाज के हर नागरिक खासकर छात्रों का फर्ज बनता है कि वह आगे आएं ओर लोगों को नशे प्रति आगाह करते हुए नशा मुक्त समाज के निमार्ण में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी छात्रों को नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का प्रण करवाया। रैली को सफल बनाने में अध्यापक अमरजीत यादव, शाइनी जसवाल तथा संदीप कौर ने विशेष योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here