डा. राज ने 43 लाख की लागत से लगे पीने वाले पानी के ट्यूबवैल का किया उद्घाटन

ब्बेवाल (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कमार ने गांव बाडिय़ां खुर्द का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के पीने वाले पानी के ट्यूबवैल का उद्घाटन एनआरआई (यूके) पंजाब कांग्रेस कमशन के सदस्य दलजीत सिंह सहोता के कर कमलों सेकरवाया। गौरतलब है कि गांव निवासी पीने वाले पानी की समस्या से परेशान थे तथा उनकी परेशानी को दूर करवाते हुए डा. राज ने गांव में ट्यूबवैल पास करवाया था। जिसका उद्घाटन करके उन्होंने गांव निवासियों को समर्पित किया। यह सारा प्रोजैक्ट करीब 43 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा। जिसमें पानी की टैंकी, ट्यूबवैल, टैंकी चैंबर तथा पूरे गांव में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिससे घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। गांव की सरपंच सीमा रानी ने डा. राज का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही उनके गांव का विकास संभव हो पाया है तथा गांव में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

Advertisements

इस मौके पर डा. राज कुमार ने बताया कि गांव बाडिय़ां खुर्द से बगोरी तक पक्की सडक़ भी मंजूर हो गई है, जोकि लगभग 82 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाएगी तथा इसका कार्य जल्द शुरु हो जाएगा। इसके अलावा गांव बाडिय़ां खुर्द को 27.54 लाख रुपये की ग्रांट मुहैया करवाई गई थी। जिससे गांव की गलियां-नालियां बनाई गईं तथा लगभग 15 कैटल शैड भी बनाए गए। इस अवसर पर पंच विजय कुमार, पंच गुरविंदर पाल सिंह, पंच राम कृष्ण, सरपंच अमनदीप कम्मोवाल, भंबो , इंद्रजीत सिंह, जगीरी राम, अजीत सिंह आदि गांव नवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here