दूआ परिवार ने सुखबीर बादल की अगुवाई में थामा अकाली दल का दामन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर से भाजपा के साथ जुड़े दूआ परिवार के मोहण लाल दूआ और प्रकाश लाल दूआ के पुत्र और भतीजे संजीव दूआ पूर्व एम.सी., सुनीता दूआ पूर्व पार्षद और उनका पुत्र कुनाल दूआ, दीपक चावला शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में अकाली दल में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा कि दूआ परिवार को पार्टी के अंदर पूरा सम्मान दिया जाएगा।

Advertisements

अकाली दल में दूआ परिवार की शमूलियत वरिंदर सिंह बाजवा पूर्व मैंबर पार्लियामेंट और सीनियर उपाध्यक्ष अकाली दल (नेशनल) और सुरिदर सिंह जिला प्रधान अकाली दल की प्रेरणा सदका हुई है। सुखबीर सिंह बादल ने सिरोपा देकर दुआ परिवार को अकाली दल में शामिल किया और उन्होंने कहा कि उनको पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। वर्णनयोग्य है कि दूआ परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रीय है और परिवार के मैंबर 6 बार एम.सी.रह चुके हैं। इस मौके पर वरिंदर सिंह बाजवा, सुरिदर सिंह भूलेवाल, वरिंदर सिंह परहार के अलावा हरजिदर सिंह रेहल जनरल सचिव, तेजिदर सिंह सोढी पूर्व चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट, हरजिंदर सिंह विरदी और लवली पहलवान सचिव अकाली दल उपस्थित थे। वरिंदर सिंह परहार उम्मीदवार बसपा-अकाली दल ने दूआ परिवार का धन्यवाद किया और बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here