रणजीत राणा ने जानीं ई-रिक्शा चालकों की समस्याएं, कई चालक शिवसेना बालठाकरे में हुए शामिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालठाकरे के स्थानीय कार्यालय कमेटी बाजार में पंजाब उपप्रमुख रणजीत राणा से ई-रिक्शा चालकों के शिष्टमंडल ने विजय ठाकुर की अध्यक्षता में मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधान सर्वजीत रिंकू, तिलक राज, सुरिंदर कुमार, लखन शर्मा, कर्णदीप भट्टी, राजेश कुमार, तरसेम लाल, जसविंदर सिंह, गुरुचरण सिंह ने शिवसेना का दामन थामा। इस मौके पर रणजीत राणा ने ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को जाना।

Advertisements

राणा ने कहा कि एक तरफ सरकार पेट्रोल, डीजल से चलने वाले वाहनों की बजाए ई-वाहनों को प्रोत्साहित कर रही वहीं दूसरी तरफ ई-रिक्शा को आ रही समस्याओं की ओर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि शिवसेना बाल ठाकरे का शिष्टमंडल द्वारा शीघ्र एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर को सौंपेगा। इस अवसर पर विजय ठाकुर और नरेंद्र बाघा ने शहर भर के ई-रिक्शा चालकों से आह्वान किया कि अपनी मुश्किलों को हल करवाने के लिए एक झंडे के नीचे एकत्रित हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here