महिला कल्याण समिति की ओर से सफाई अभियान शुरू

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): गांव शेरपुर पक्का में महिला कल्याण समिति की ओर से चेयरमैन रीना ङ्क्षसह की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव की महिलाओं गली मोहल्लों में सफाई कार्यो को अंजाम देते हुए गलियों-नालियों में से घास व अन्य बूटियों की साफ सफाई की। वहीं मच्छरों व अन्य कीटों के लिए गांव के हर गली मोहल्लें में दवाई का छिडक़ाव भी किया गया। इस मौके में समिति की चेयरमैन रीना ङ्क्षसह ने कहा कि बरसात के मौसम में साफ-सफाई का होना बहुत जरुरी है क्योंकि ऐसे मौसम में गंदगी में से कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों के साथ-साथ आस-पास की सफाई की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां सफाई वहां खुदाई वाली कहावत को अपने जीवन में अमली जामा पहनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रिया, पिंकी, राज रानी, रज्जी, रक्षा, सिम्मी, सुनीता, सतनाम कौर, डिंपी, रणजीत कौर, स्वीटी, चरणजीत कौर, नरेश कुमारी, मनजीत कौर अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here