श्रद्धापूर्वक मनाया भगवान श्रीचंद जी का जन्मोत्सव

dera bahadarpur hoshiarpur

– बड़े बुजर्गों की सेवा व प्रेम सदभावना को अपनाना हर मनुष्य का धर्म : महंत रमिंदर दास
होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट : गुरजीत सोनू :  उदासीनआश्रम दरबार बाबा चरण शाह बहादुरपुर में भगवान श्री चंद्र जी का 523वां जन्मदिवस बड़े उत्साह व श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर श्री महंत रमिंदर दास जी की अध्यक्षता में 12 अगस्त 2017 से शुरु किए गए कार्यक्रम के दौरान श्री अखंड पाठ साहिब के रखे पाठ के आज भोग डाले गए। इसी कड़ी में श्री रामायण जी के पाठ जोकि 28 अगस्त से शुरु होकर 29 अगस्त दिन मंगलवार को पूरी सनातन धर्म की विधि अनुसार भोग डाले गए। इस अवसर पर कीर्तन में रागी जत्थों में कथावाचक संत बहादुर सिंह, भाई प्यारा सिंह जी गुरुद्वारा मि_ा टिवाना, सरदार अमर सिंह जी नूर ढाडी जत्था और महापुरुषों ने प्रवचन किए और भगवान श्री चंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डेरे के श्री महंत रमिंदर दास जी ने प्रेम सदभावना और बड़े बुजर्गों की सेवा करने और अपने देश की उन्नति व तरक्की में भागीदारी करने जैसी अच्छी सोच अपनाने को कहा।

Advertisements

इस अवसर पर महंत परमानंद जी जंडियाला गुरु अमृतसर वालों ने भगवान श्री चंद जी के आदेशों को अपनाने की अपील की। इस दौरान विशेष तौर पर पहुंचे हरियां वेलां के बाबा निहाल सिंह ने श्रद्धालुओं को आपसी सदभावना बढ़ाने व गुरु के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की, गुरु ही मानव को सही रास्ता दिखाता है। इस मौके स. अजविंदर सिंह,पूर्व सांसद कमल चौधरी, वरिंदर सिंह बाजवा, मेयर शिव सूद, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद,डिप्टी मेयर प्रेम सिंह पिपला वाला, अवतार सिंह जोहल,तजिदंर सिंह सोढी, राकेश सूरी, प्रिंसीपल बी.एस. मिन्हास, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव, गुरजीत सिंह, नायव तहसीलदार मनजीत सिंह मौजूद थे।

इस अवसर पर अखिलेश सूद, प्रिंसीपल एएस बेदी, डॉ. इंद्रजीत शर्मा भाजपा नेता, संत सर्वेश दास जी, महंत गुरुदेव मुनि, महंत सोहन दास, महंत बलजिंदर दास जी, महंत कृष्णा नंद जी, महंत माधो दास जी डेरा घाटी हिमाचल, महंत लक्ष्मण दास जी बुड्डावढ़, कृष्ण गोपाल आनंद, कुलदीप राय गुप्ता, हरीश खोसला, मास्टर ब्रह्मनंद, मास्टर पप्पी जी नंगल वाले, कमल वर्मा, पंडित महिंदर पाल, पार्षद मलकीत सिंह, अतुल सूद पिंकी, ठेकेदार गुरजीत सिंह, एडवोकेट हरदीप सिंह, ज्ञानी अमर सिंह, राम लुभाया पराशर, बब्बा पराशर, पार्षद रमेश कुमार ठाकुर,प्रिंसिपल संत राम संस्कृति कालेज होशियारपुर, संत बाबा रब्बजी, डॉ. कुलदीप नंदा, संत इंद्रदास कठार वाले, नरेश ठाकुर, स. भगवान सिंह जौहल सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य व श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here