सरकारी कॉलेज होशियारपुर में विश्व एड्स दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर में प्रो. दविन्द्र कौर और रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रो. विजय कुमान ने एड्स रोग के कारणों, प्रभावों और बचाव से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रभावित व्यक्ति से असुरक्षित यौन सम्बंध स्थापित करने, एच.आई.वी. प्रभावित खून चढ़ाने, बिना उबाली सूईयों का इस्तेमाल करने और प्रभावित मां से उसके बच्चे को, गर्भधारण के समय या उसके बाद या प्रभावित मां का दूध पिलाने से यह रोग होता है। इसलिए हमें जीवन में इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, डाक्टरों की सलाह लेनी चाहिए, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त ईलाज करवाकर इस रोग से अपना बचाव कर सकते हैं। उन्होने कहा कि हमें प्रभावित व्यक्ति से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। यह रोग छूने से नहीं फैलता है। हमें केवल जीवन में अच्छे और बुरे की पहचान करने का ज्ञान होना चाहिए तभी हम इस बिमारी से अपने को बचा सकते हैं।

Advertisements

रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार की तरफ से इस समय करवाए गए पोस्टर बनाने के मुकाबले में एकता धीर ने पहला, साहिल ने दूसरा और तानीया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण मुकाबले में मनजिन्द्र कौर ने पहला, वैशाली ने दूसरा और बलदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रो. विजय कुमार की तरफ से इस समय पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की तरफ से जारी किए गये पोस्टरों के सहयोग से भी इस बिमारी से सम्बंधित जानकारी दी गई। प्रो. प्रीत दविन्द्र कौर, प्रो. विजय कुमार और प्रो. सुमन के सहयोग से कॉलेज में लगभग 120 विद्यार्थियों के सहयोग से एक रैली निकाली गई ताकि विद्यार्थी इस बिमारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here