आखिरकार किसानों के घेरे में आई कंगना, माफी मांगने के बाद ही जाने दिया

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाली बालीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने शुक्रवार को किसानों से माफी मांग ली। बता दें कि मनाली से मुंबई जाते समय कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा पर कंगना रणौत के काफिले को किसानों ने घेर लिया था। इस दौरान किसान कंगना से उनके बयानों के लिए माफी की मांग करते रहे। तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर हंगामा होता रहा। करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी, जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। कंगना के माफी मांगने के बाद प्रदर्शनकारियों ने भंगड़ा डाला। कंगना ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ हिलाया।

Advertisements

वर्णनीय है कि किसान आंदोलन के बारे में कंगना रणौत कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं। उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज करवाए गए हैं। किसान आंदोलन जब शुरू हुआ था तब कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पंजाबी बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर कर लिखा था कि ऐसे लोग कुछ रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं। इसके बाद से किसान कंगना का विरोध कर रहे थे। कंगना की इस टिप्पणी के बाद से पंजाब की महिलाओं में भी उनके खिलाफ काफी आक्रोश था। वहीं इसके बाद गुरुपर्व पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया तो भी कंगना ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here