देश ने एक महान सुरक्षा रणनीतिकार, सच्चे देशभक्त को खो दिया: नरेश पंडित

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। विश्व हिन्दू परिषद् जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित ने जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में उन्होंने महान योगदान दिया है। उन्होंने कहा,देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिये गये साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा।

Advertisements

विहिप नेता ने कहा, उनकी मृत्यु से देश ने एक महान सुरक्षा रणनीतिकार, एक सच्चे देशभक्त और एक योग्य नेता को खो दिया है। विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल जनरल रावत, उनकी पत्नी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सैनिकों की मृत्यु पर भावभीनी श्रद्धांजलि देता है। इस अवसर पर विहिप नेता नारायण दास,विहिप नेता गोबिंद राम,बजरंग दल के जिला प्रभार चंदरमोहन भोला, जिला प्रभारी राजकुमार अरोड़ा, जिला प्रभारी संदीप अग्रवाल, प्रदेश कमेटी सदस्य संजय शर्मा, जिला मिट प्रधान आनंद यादव, राकेश वर्मा, बजरंगी, विजय ग्रोवर, मंगतराम भोला, स्वामी प्रसाद शर्मा, अनिल वालिया, पवन शर्मा आदि ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here