रोटरी आई बैंक ने एक माह में सात लोगों की जिंदगी में भरी रोशनी: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक एवं कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की विशेष बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पिछले माह किए गए कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। श्री अरोड़ा ने बताया कि पिछले माह सात लोगों का कॉर्निया ट्रांसप्लांट करवाकर उनकी अंधेरी जिंदगी को रोशन किया गया। जिनमें दो राजौरी (जम्मू-कश्मीर), दो नवांशहर, एक नाभा तथा दो हशियारपुर से संबंधित हैं, जो अब इस सुंदर संसार को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेत्रदान मुहिम अब पंजाब में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी तेजी से बढ़ रही है तथा लोग पहले से अधिक जागरूक हो रहे हैं।

Advertisements

मासिक बैठक में सोसायटी के कार्यों पर की चर्चा

उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही सैमीनार लगाए जाएंगे और युवा वर्ग का योगदान बढ़ाने के लिए एक टीम बनाकर शिक्षा संस्थानों में संपर्क के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर जे.बी बहल ने कहा कि इस नेक कार्य में नेत्रदानियों के योगदान के लिए संस्था सदैव उनकी व उनके परिवार की ऋणि रहेगी। उन्होंने बताया कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट का सारा खर्च संस्था द्वारा किया जाता है। उन्होंने आह्वान किया कि कॉर्निया ब्लाइंडनैस को दूर करने के लिए नेत्रदान प्रण पत्र जरुर भरें ताकि जो लोग इस सुंदर संसार को नहीं देख सकते, वे इस काबिल बन सके। इस अवसर पर वित्त सचिव कुलदीप राये गुप्ता, सीनियर उपाध्यक्ष विजय अरोड़ा, रजिंदर मोदगिल, राजेश नक्कड़ा, अमित नागपाल, शाखा बग्गा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here