इस महीने टूट सकता है ठंड का रिकार्ड

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। रविवार को हिमाचल प्रदेश के बारालाचा, कुंजुम व रोहतांग दर्रे सहित कई ऊंची पहाडिय़ों पर बर्फबारी हुई, जिसका असर उत्तर भारत पर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण नीचे की तरफ आने वाली हवाएं उत्तर भारत में ठंड बढ़ा रही हैं। मंगलवार सुबह बाद छाए रहने के कारण अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है।

Advertisements

मौसम विभाग के अनुसार, यह महीना पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकता है। अगले 4-5 दिन में ही शहर का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक पहुंच सकता है। 31 दिसंबर से पहले एक बार अमृतसर का न्यूनतम तापमान माइनस में जाने का अनुमान है। अभी तक अमृतसर का न्यूनतम तापमान 9 दिसंबर 1996 को -3.6 डिग्री दर्ज किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here