एडवोकेट जनरल के कार्यालय ने केरल राहत कार्यों के लिए 31 लाख का योगदान

चंडीगढ (द स्टैलर न्यूज़)। केरल के बाढ़ राहत कार्यों में मदद जुटाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से की गई अपील पर एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा के कार्यालय ने केरल के मुख्यमंत्री राहत फंड के लिए 31 लाख रुपए का योगदान डाला।

Advertisements

एडवोकेट जनरल कार्यालय के लॅा अफ़सरों और अन्य स्टाफ की तरफ़ से इस राशी का चैक आज दोपहर यहां पंजाब भवन में कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सौंपा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इससे पहले दस करोड़ रुपए की राहत देने का ऐलान किया था जिसमें मुख्यमंत्री राहत फंड से पाँच करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने के अलावा 150 मीट्रिक टन की राहत सामग्री चार जहाज़ों के द्वारा भेजी जा रही है । मुख्यमंत्री ने अन्यों को भी केरल के लोगों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की है क्योंकि केरल के निवासी बरसाती बाढ़ों के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं ।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने आई.ए.एस. अधिकारी बसंत गर्ग के साथ अधिकारियों की एक टीम तिरुवनंतपुरम में पहले ही तैनात की हुई है जिससे राहत कार्यों संबंधी केरल सरकार से तालमेल बिठाया जा सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल प्रसासन की माँग पर और राहत सामग्री भी भेजी जायेगी । केरल बाढ़ राहत कार्यों के लिए पंजाब कांग्रेस के सभी संसद सदस्यों और विधायकों ने अपने एक-एक महीने का वेतन का योगदान डालने का फ़ैसला किया है । मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुए पंजाब आई.ए.एस. ऐसोसीएशन ने भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत फंड में देने का फ़ैसला किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here