पंजाब सरकार अपने पुराने वादे पूरे करे नहीं तो शिव सेना संघर्ष करेगी: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी की एक मीटिंग होशियारपुर जिला प्रभारी जावेद खान की अध्यक्षता में हुई जिसमें पंजाब सचिव डा. मनमोहन सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर जावेद खान ने अपने विचार प्रगट करते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने  2017 के चुनावों से पहले युवाओं को घर-घर रोज़गार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार के पांच साल खत्म होने को हैं लेकिन अभी भी युवाओं को नौकरी नहीं मिली। जो भी कांग्रेस सरकार से नौकरी मांगने जाता है उसे पुलिस की लाठियां खानी पड़ती हैं।

Advertisements

नौकरी ना मिलने के कारण पढ़े लिखे नौजवान गलत रास्तों पर चलने को मज़बूर हैं जिससे समाज में अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। अब चुनावों को नज़दीक आता देख कर कांग्रेस सरकार रोज़ नये नये वादे कर रही है लेकिन पुराने वादों का क्या जो पिछले पांच साल में कभी भी पूरे नहीं किए। सरकार नये वादे करने पहले अपने पुराने वादे पूरे करे । अगर कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले चुनावी वादे पूरे नहीं किए तो शिव सेना बाल ठाकरे पार्टी इसके खिलाफ कड़ा संघर्ष करेगी। इस अवसर पर  वरिष्ठ नेता हरजिंदर सिंह, मनधीर सिंह रिंका, राहुल सोढी, विपन कुमार ठेकेदार, रणवीर कुमार राणा, विक्रम शर्मा, सागर गिल, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here