एस-500 डील पर बन सकती है बात, भारत हो सकता है पहला खरीददार

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। एस-500 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम जल्द ही भारत को मिल सकता है। यह दावा किसी ओर ने नहीं बल्कि रूस के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर यूरी बोरिसोव ने ही किया है। इसे दावे को बहुत गंभीरता से इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वल्र्ड मीडिया में कुछ महीने से यह खबर लगातार आ रही थी कि भारत और रूस के बीच सीक्रेट तौर पर एस-500 डील पर बातचीत चल रही है। यह चर्चा तब और तेज हो गई जब इसी महीने की शुरुआत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भारत का दौरा किया। बहरहाल, अगर भारत एस-500 खरीदता है तो उसे चीन पर बढ़त हासिल हो जाएगी, क्योंकि चीन के पास एस-400 है।

Advertisements

सोमवार को मीडिया से बातचीत में बोरिसोव ने कहा- मुझे लगता है कि भारत एस-500 का दुनिया में पहला खरीदार बन सकता है। इस बारे में किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। पहले हम अपने सेना को इस सिस्टम से लैस करना चाहते हैं। इसके बाद भारत ही हमारी पहली प्राथमिकता है। इस तरह का एंटी एयरक्राफ्ट और मिसाइल सिस्टम दुनिया में किसी और देश के पास नहीं है और यह कम्पलीट मिसाइल शील्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here